बलौदा बाजार

सर्प काटने से सात वर्षीय बच्ची की मौत



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार///जिले के लवन तहसील के ग्राम मरदा में एक सात वर्षीय बच्ची को जहरीले सर्प ने काट दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। परिजनो ने मामले की सूचना लवन थाना को दिए। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मरदा भूमि कुमारी अपनी मां बिरसपति पटेल के साथ खाट पर सो रही थी। इसी दौरान एक जहरीला सर्प बच्ची की बिस्तर पर आ गया जिसने बच्ची को डस लिया। परिजनों को इस बात का पता सुबह 6 बजे चली। गंगाप्रसाद ने देखा कि भूमि कुमारी के मुंह पर झाग निकल रहा था और उसकी सांसे भी थम चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया   जहाँ काफी देर हो जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई कि बरसात के समय विशेष सतर्कता बरत।

Related Articles

ADVERTISEMENT