शिवसेना जिला बलौदाबाजार ईकाई ने जनमुद्दों पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार// जिले के शिवसेना ईकाई ने कसडोल के गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित किया। तत्पश्चात क्षेत्रीय जनमुद्दों पर एसडीएम व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। शिव सैनिकों ने नगर के चौक चौराहे मे लोगों से गौ रक्षा हेतु जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि प्रदेशभर में गौ वंश के रक्षार्थ महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है 3 जुलाई से इसकी शुरुआत प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के द्वारा किया गया जिसमें दस लाख लोगों से हस्ताक्षर कराए जाने लक्ष्य है।

जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि गौ हत्या करने वाले तस्करों को हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, गौ माता को राज्य माता घोषित किया जाए, गौठानो को पुनर्जीवित करते हुए दो गौसेवक को कलेक्टर दर पर नियुक्त किया जाए, गौ तस्करी वाहन को राजसात करने जैसे मांगों को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिस हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को राज्य सरकार को सौंपी जाएगी, क्षेत्र में सैकड़ों लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, सचिव इंद्रजीत साहू, खिलेंद्र सेन, उपाध्यक्ष डॉ एवन टंडन, किसान सेना जिला उपाध्यक्ष राजु मानिकपुरी, कामगार सेना जिला उपाध्यक्ष केशवराम साहू, कसडोल विधानसभा अध्यक्ष सुरज घृतलहरे, उपाध्यक्ष दिनेश घृतलहरे, भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष सनत देवांगन, छोटू यादव, इंदल सिंह, दुर्गेश राणेकर, पंकज यादव, अर्जुन भट्ट, प्रदीप यादव, संजय कलेथ, पृथ्वी लोहा, दुर्गेश सेन, मनोज निषाद, प्रकाश यादव, दिपक तांबे, अजय सेन्द्रिय,परमेश्वर ध्रुव, राहुल कोट्रे आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।