Blog
नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका ने 127 प्रकरणो का किया समाधान

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया, 13 सितंबर शनिवार को , बैरसिया न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसमें नगर पालिका के सम्पत्तिकर, जलकर, दुकान किराया, आदि के कुल 402 प्रकरण में से 127 प्रकरणों का निराकरण किया. उक्त प्रकरणों के निराकरण से नपा को कुल 7,61,515 रुपए की वसूली प्राप्त हुई. नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका परिषद ने
लगाए नपा के काउंटर पर नगर पालिका सीएमओ राजेन्द्र सक्सेना, राजस्व प्रभारी सुरेश मालवीय, राकेश उज्जनी, शरिक अली, राधेश्याम साहू, सचिन साहू, सुनील त्रिवेदी, जफर खान, वीरेंद्र ठाकुर, दीपक नामदेव, रानू अहिरवार, अकरम, लक्ष्मण प्रजापति, महेश नाथ, मुकेश, हीरालाल, दिनेश ठाकुर, अनिल आदि कर्मचारी मौजूद थे.
