Blog

बैरसिया हिंदू उत्सव समिति में भानु एवं जीतू को मीडिया व उपाध्यक्ष प्रमोद साहू को बनाया

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया में हर बर्ष की तरह गणेश उत्सव से पूर्व बर्ष भर के सनातनी हिंदू त्यौहारों को सुचारू,व्यवस्थित और अच्छे ढंग से मनाने के लिए हिंदू उत्सव समिति नवीन अध्यक्ष का चयन करती है इस बर्ष श्याम साहू पत्रकार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू को बनया गया है। वहीं हिंदू उत्सव समिति में मीडिया प्रभारी के पद पर दिनेश भार्गव (भानु )एवं एशियन न्यूज़ सवांददाता जितेंद्र शर्मा (जीतू) को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर बैरसिया के सभी नगर वासियों ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।।

Related Articles

ADVERTISEMENT