Blog

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य अतिथि में मालवम फेडरेशन का डायरेक्टर समिट हुआ संपन्न


रिपोर्टर विनय पटेल
भोपाल आज दिनांक 5 अगस्त 2025, मंगलवार को राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश के सभागृह में मालवम फेडरेशन से जुड़े भारतीय किसान संघ के सहयोग से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के एफपीओ के निदेशकों का एक दिवसीय समिट एवं प्रशिक्षण संपन्न हुआ |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. डॉ मोहन यादव विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री इंदल सिंह कंषाना , राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ श्री साईं रेड्डी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी एवं राष्ट्रीय रोज़गार आयाम प्रमुख कुमार स्वामी , भारतीय किसान संघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी एवं सचिव कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री निशांत वरवड़े, आईएएस रहे|
इस कार्यक्रम में निदेशकों का मार्गदर्शन कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग डेयरी एवं पशुपालन विभाग, नाबार्ड, खाद्यप्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों द्वारा एफपीओ के संचालन एवं शासकीय योजना से एफपीओ को सहायता प्रदान करने पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ|
कार्यक्रम का आरंभ समस्त अतिथियों द्वारा स्वर्णिम मध्यप्रदेश को समर्पित पौधारोपण से हुआ तत्पश्चात विभिन्न एफपीओ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया| इसके उपरांत दीप प्रज्जवलन एवं अतिथि स्वागत मलावम के निदेशक मंडल तथा भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया| विभिन्न fpo की महिला निर्देशको द्वारा मुख्यमंत्री को बांस से निर्मित रखी बांध कर तिलक लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में कुमारस्वामी , सीए रोहित खंडेलवाल , बृजलाल सिंह चौधरी जितेन्द्र सिंह परिहार अप संचालक कृषि विभाग, जयेश जायसवाल, नारायण यादव , सुश्री पूजा सिंह , चिरंजीव सिंह , AGM, नाबार्ड, सौरभ शर्मा नेबकिसान नाबार्ड, सीए समकित भंडारी , मंच संचालन सीए नीलेश गुप्ता द्वारा एवं आभार राजीव लोचन ठाकुर द्वारा किया गया|

Related Articles

ADVERTISEMENT