विनायक विद्या मंदिर में विराजे गजानन गणेश

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया-बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देश भर में हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की झांकियां स्थापित की गई। इसी के तहत नजीराबाद क्षेत्र के ग्राम खाताखेड़ी में स्थित विनायक विद्या मंदिर स्कूल में भी भगवान गणेश की स्थापना की गई। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा पूरे ग्राम में भगवान गणेश को रथ पर विराजमान कर ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा निकाली गई जो स्कूल प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। वहीं गणेश स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल नजीराबाद मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा पत्रकार एवं पत्रकार राकेश तोमर ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को गणेश उत्सव की बधाइयां दी। वहीं इस दौरान शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने जीवन में गुरु शिष्य के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में अच्छे कार्य एवं तन मन से पढ़ाई करके अपने विद्यालय , माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करे, साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवाहन पर माटी गणेश सिद्ध गणेश घर घर विराजे माटी गणेश अभियान में हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने का सभी से आग्रह किया। वहीं पत्रकार तोमर ने बच्चों को जीवन में शिक्षा की महत्वता के बारे में बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात स्कूल के संचालक रिंकेश दुबे द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्पहार एवं शाल से स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक रवि राव द्वारा किया गया।वही विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ,पालकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
