Blog

कृषि विभाग ने 31 किसानों को किए सोयाबीन स्पाईलर ग्रेडर वितरण


रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया मंगलवार को कृषि विभाग ने कृषि उपज मंडी बैरसिया में 31 किसानों को अनुदान पर मिलने वाले स्पाईलर ग्रेडर वितरण किए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पदम सिंह गोयल ने बताया कि सोयाबीन की ग्रेडिंग के लिए कृषि यंत्र किसानों को वितरण किए गए हैं बैरसिया क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा किसानों को पात्रता के अनुसार 40% से लेकर 60% तक अनुदान पर किसानों को सोयाबीन की ग्रेडिंग कृषि यंत्र प्रदान किया जा रहे हैं बैरसिया तहसील में 314 सोयाबीन ग्रेडिंग कृषि यंत्र वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है सोयाबीन ग्रेडिंग मशीनों से किसान सोयाबीन की फसल का आकार, गुणवत्ता और शुद्धता के आधार पर क्रमबद्ध अवांछित अशुद्धियाँ और खराब दाने हटा दिए जाते है साथ ही इन कृषि यंत्रों के उपयोग से उच्च शुद्धता वाला उत्पाद मिलता है, श्रम और समय की बचत होती है, और फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त होता है. यह सुनिश्चित करता है कि किसान को उच्च गुणवत्ता वाली सोयाबीन मिलती है, जिसकी बाजार में अच्छी मांग होती है सरकार भी इन यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करती है इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर ,जनपद वृष्टि कृषि विस्तार अधिकारी,पदम सिंह गोयल ,कृषि स्थाई समिति सभापति घनश्याम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र बघेल , पतिराम राजपूत जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच धनवीर सिंह राजपूत, भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी विनय पटेल सहित समस्त कृषि विस्तार अधिकारी एवं किसान मौजूद रहे

Related Articles

ADVERTISEMENT