उत्कृष्ट कार्य करने पर सचिव गोपाल सिंह पटेल सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर विधायक व नपाध्यक्ष ने दिया प्रशस्ति पत्र
रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।। देश एवं प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां नगरपालिका परिषद में नपाध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया तो वहीं जनपद व नगर का मुख्य आयोजन दशहरा मैदान में आयोजित हुआ जहां विधायक विष्णु खत्री सहित सभी राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया विभिन्न शासकीय अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में देश भक्ति से ओत-प्रोत सांसकृति कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित हुए इसी कड़ी में ग्राम पंचायत नरेला बाज्याफत के सचिव गोपाल पटेल को विधायक विष्णु खत्री नपाध्यक्ष तनुश्री राठौड़ जनपद अध्यक्ष लता कुबेर सिंह गुर्जर एसडीएम आशुतोष शर्मा जनपद सीईओ देवेश सराठे ने पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
