ग्राम पंचायत देवलापाठ नवनिर्वाचित सरपंच नरेंद्र बिंझवार शपथग्रहण के बाद गांव की विकास के लिए आठ महत्वपूर्ण संकल्प लिया

बोधन चौहान
जिला कोरबा करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवालपाठ आज दिनांक 03/03/25दिन सोमवार को देवलापाठ पंचायत भवन में शपथ लेते ही गांव की विकास के लिए महत्वपूर्ण आठ संकल्प लिया जो एक नई इतिहास का शुभारंभ है देवलापाठ के निर्विरोध सरपंच चुने गए है इसके पहले तीन पंचवर्षीय लगातार सरपंच रह चुके हैं चौथी बार निर्विरोध सरपंच बने आइए जानते हैं देवलापाठ नवनिर्वाचित सरपंच नरेंद्र बिंझवार व फरसवानी भाजपा मंडल अध्यक्ष का संकल्प
1)गांव की फसल सुरक्षा की व्यवस्था करना
2)गांव की बहन विवाह योजना के अंतर्गत बहन की शादी में 5000 की राशि दिया जाएगा
3)किसी परिवार में किसी की मृत्यु होने पर 10000 की सहायता राशि दी जाएगी
4)एक साल के अंदर गांव में एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी।
5)सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए गाँव के गणेश समिति को साउंड सिस्टम दिया जाएगा।
6)छुटे हुए आवास हीन परिवार को आवास प्लस 2 में जोड़ा जाएगा।
7)गांव के बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट कम्पनी में काम की लिए प्रयास किया जाएगा
8)गांव में गौ सेवकों के लिए गौठान का निर्माण किया जाएगा
सब चुना में वोट लेने के लिए करते हैं एक से बढ़कर एक घोषणा लेकिन देवलापाट के सरपंच ने निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद सपत लेते हुए 03मार्च 2025 को किया यह महत्वपूर्ण घोषणा यह घोषणा से पूरे ग्राम पंचायत देवलापाठ की ग्रामीणों में खुसी की का ठिकाना नहीं है