छत्तीसगढ़

4.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को बरमकेला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः मदन सारथी पिता कुबेर सारथी उम्र 21 वर्ष ग्राम लोधिया थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़(छ०ग०)

मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री आंजनेय वार्ष्णेय) के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-विलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 07/10/2025 को मुखबीर की सुचना पर 4.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त एक बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल कुल जुमला कीमती 136000 रुपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रकरण में दिनांक 07/102025 को मोटर व्हीकल कार्यवाही के दौरान घटनास्थल ग्राम चनामुड़ा, मणिकंचन केंद्र के सामने मेन रोड पर एक नीला रंग के बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल में आरोपी मदन सारथी पिता कुबेर सारथी उम्र 21 वर्ष ग्राम लोधिया थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़(छ०ग०) का उपरोक्त वाहन में सवार होकर 4.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु तस्करी करते मिला था। मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे आज दिनांक 08/10/2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना बरमकेला के थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक के नेतृत्व में स०उ०नि० ओमप्रकाश राजपूत, प्र०आर० चित्रसेन देवांगन, भुवनेश्वर पण्डा आरक्षक दिनेश चौहान, मिनकेतन पटेल एवं थाना के अन्य स्टाफ तथा साइबर सेल प्रभारी सारंगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

ADVERTISEMENT