बलौदा बाजार

किसानों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान: कलेक्टर



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू


बलौदाबाजार//16 जलाई जिले के कलेक्टर ने कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय मैदानी अमला किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करे और उन्हें शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ दिलाए।कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना की समीक्षा करते हुए पिछले वर्ष के लक्ष्य और उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण का लाभ दिलाया जाए। कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन और मछली पालन विभाग को भी केसीसी स्वीकृति के लक्ष्य को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए।उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से सिर्फ आवेदन लेकर बैंक में जमा कर देना पर्याप्त नहीं, बल्कि स्वीकृति तक लगातार फॉलोअप किया जाए। साथ ही जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने मैदानी अमले पर सतत निगरानी रखें और प्रत्येक समीक्षा बैठक में कार्यों की गहन जांच करें।कलेक्टर ने कृषक उन्नति योजना के तहत धान के बदले तिलहन और दलहन की खेती पर मिलने वाली आदान सहायता राशि की जानकारी देते हुए किसानों को विविध फसलें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। ऑयल पाम की खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, और पराली जलाने पर रोक संबंधी रणनीतियों पर भी समीक्षा की गई। उन्होंने पराली को पशुचारा के रूप में उपयोग करने हेतु किसानों को प्रेरित करने का आग्रह किया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कृषकों को प्रमाणित बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बीज उत्पादन कार्यक्रम में अधिक संख्या में जोड़ा जाए। डीएपी के स्थान पर एनपीके या एसएसपी जैसे वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग, संतुलित उर्वरक एवं नैनो तकनीक आधारित उर्वरकों के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं नरेंद्र सिंह, सहायक संचालक मछली पालन विनोद कुमार वर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी आभा पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT