बलौदा बाजार

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरियाडीह में पालक शिक्षक मीटिंग

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू

बलौदाबाजार//जिले क़े लवन तहसील के ग्राम पंचायत सीरियाडीह में पालक शिक्षक मीटिंग रखा गया।आभार प्रदर्शन श्री हरी राम साहू प्राचार्य ने किया,
कार्यक्रम का उद्बोधन शिक्षक श्री जब्बार खान राज्य पाल पुरसस्कृत ने किया

मुख्य बिंदु,
डिजिटल शिक्षा,
बस्ता रहित,शनिवार को
घर का वातावरण के बारे में बताया
प्रति दिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करना
पालकों के द्वारा बच्चों से पढ़ाई के बारे मे चर्चा किए।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों मे श्री घोस सर,
श्री साहू सर, श्री मती मिश्रा मेम,
श्री मती सोनवानी मेम, श्री मती मिश्रा मेम,खान सर जी,
श्री पाटले सर, श्री धीरही सर, श्री पैकरा सर, श्री यादव सर, लिपिक श्री हितेश साहू, चपरासी श्री सुरेश साहू,

साथ मे बड़ी संख्या मे गांव के लोग सरपंच श्रीमती तुषा साहू,
अध्यक्ष श्री भारत प्रसाद रजक,
लाटा सरपंच श्री भुनेश्वर साहू,
उपाध्यक्ष श्री बलदाऊ साहू,
विधायक प्रतिनिधि श्री लाल जी पटेल,
उप सरपंच श्रीमती राजकुमारी साहू,
सदस्य श्री ओम प्रकाश वर्मा,
सदस्य श्री सोनाऊ राम कैवत्य,
सदस्य श्री रजकुमारी पटेल,
सदस्य श्री यशवंत साहू,
पालक श्री त्रियोगी वर्मा, श्री फिरत राम केवट, श्री मनमोहन साहू, श्री दुर्गेश साहू, श्री मती सावित्री साहू,
श्री मनोज साहू, कमल साहू सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT