Blog
लखपति दीदी बच्चों ने बनाना सीखा मिट्टी के गणेश, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैगरा कला पंचायत भवन में ग्राम की महिलाएं, बच्चियों एवं लखपति दीदी ने रविवार को पर्यावरण संतुलन के तहत दीदी द्वारा ग्राम के महिलाएं को मिट्टी के गणेश जी बनाना सिखाया। इस दौरान महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से गणेशजी बनाने का प्रशिक्षण लेकर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया। महिला वा बच्चो को बताया गया कि गणेश चतुर्थी के अवसर
पर गणपति विसर्जन में प्लास्टर ऑफ पेरिस व अन्य घातक पदार्थों से बनी प्रतिमाएं जल को प्रदूषित करती है। मिट्टी की मूर्तियां घर में ही विसर्जित करने से पर्यावरण संतुलन तो बना ही रहेगा, लोगों की धार्मिक आस्था भी जुड़ी रहेगी। हर रविवार को अलग-अलग त्योहारों पर महिलाओं को एक्टिविटी कराई जाती है, ताकि बच्चे कुछ नया सीख सकें।