पहलगाम आतंकी हमले में शहीद पर्यटको को पत्रकारों ने दी श्रद्वांजली

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//जिले के लवन नगर में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को पत्रकार संघ लवन के द्वारा श्रद्वांजलि दी गई। लवन तहसील संघ पत्रकार गुरूवार को एकजुट होकर गुरूवार शांम 7 बजे लवन के पुराना तहसील चौक में श्रद्वांजलिी सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला निर्दोष नागरिकों के साथ-साथ शांति और मानवता पर भी हमला है। इस हमले में रायपुर के एक करोबारी समेत 26 लोगों की जान गई। पत्रकारों ने केन्द्र सराकर से दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग किए। ऐसी घटनाएं भविष्य में न दोहराई जाएं। इस पर केन्द्र सरकार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की आवश्यकता है। सभी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान पत्रकारों में कमलेश रजक, फागूलाल रात्रे, जगजीवन नारंगे, रॉकी साहू,ताराचंद कठोत्रे, प्रकाश बार्वे सुरेंद्र बघेल अशोक टंडन एवं पार्षद यसुदास निराला विक्रम घृतलहरे चेतन घृतलहरे राकेश आजाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
