सावन माह के पहले सोमवार को भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा

लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार///बलौदाबाजार ब्लाक के लवन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीरियाडीह में भोलेनाथ बाबा की मंदिर में सावन महीने की पहले सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिसके उपलक्ष में रविवार को कलश यात्रा का कार्यक्रम हुआ।
आपको बता दे की लवन तहसील के आदर्श ग्राम पंचायत सीरियाडीह में तालाब के किनारे भोलेनाथ का मंदिर बनाया गया है जिसमे सावन महीने के प्रथम सोमवार को भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिसके उपलक्ष में रविवार को भब्य कलश सोभा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया जो की पुरे गाँव में घुमाया गया।
आयोजन कर्ता स्वर्गीय श्री भगतराम साहू के सुपुत्र श्री जिनतेंद्र साहू एवं उनके सुपुत्र कुमुद साहू, अशोक साहू एवं कौशलेन्द्र साहू परिवार के तरफ से उक्त कार्यक्रम रखा गया जिसमे ग्राम के समस्त श्रद्धालू माताएँ बहन सभी ने हिस्सा लिया।