ग्राम पंचायत में निकाली गई तिरंगा यात्रा..


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया– हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के उद्देश्य से स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत , झिकरिया खुर्द, धतूरिया, हिंगोनी बर्राई में बुधवार को ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सरपंच एवं कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा के दौरान सचिव मुकेश ठाकुर व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आमजनों से अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने का निवेदन करते हुए , स्वच्छता अभियान के तहत अपने घर ,आसपास, मोहल्ले एवं ग्राम में स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया ।इस दौरान यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच शिवनारायण छिपा ,सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल साहू, सरपंच प्रतिनिधि शराफत, सरपंच रामदयाल जाटव ग्राम पंचायत सचिव मुकेश ठाकुर, बद्री प्रसाद दांगी , ललिता प्रसाद, रोजगार सहायक मनीष सक्सेना, प्रताप सिंह राजपूत , सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन सम्मिलित हुए
