छत्तीसगढ़

जिला कोरबा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए डॉ. पवन कुमार सिंह

कोरबा से ब्यूरो चीफ यशपाल सिंह की रिपोर्ट

कोरबा/जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है, जिला पंचायत कोरबा से अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जो कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी था, जो अपने क्षेत्र से पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्त की थी। भाजपा समर्थित डॉ. पवन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। डॉ पवन कुमार सिंह के निर्विरोध निर्वाचन के बाद उनके समर्थकों में हर्ष उल्लास का माहौल है।
निर्वाचित होने के बाद डॉ पवन कुमार सिंह ने सभी सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जिले के विकास को प्राथमिकता देंगे और जन हित के लिए सदैव कार्य करेंगे

Related Articles

ADVERTISEMENT