छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय FLN सह नवाजतन वारियर्स शिक्षक सम्मान 26 अप्रैल 2025

FLN और नवाजतन रिसोर्स शिक्षक परिवार छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को भाषा और गणित में 100% दक्ष करने, साथ ही नवाजतन के माध्यम से बच्चों में कक्षा स्तर की दक्षता लाते हुए नई शिक्षा नीति के अनुरूप 21 वीं सदी के कौशल लाने हेतु प्रयास करने के लिए डॉ. योगेश शिवहरे अतिरिक्त संचालक लोकशिक्षण संचालनालय रायपुर, श्री आशुतोष चावरे उप संचालक लोकशिक्षण संचालनालय रायपुर, श्री सुनील मिश्रा FLN प्रकोष्ठ प्रभारी SCERT रायपुर , जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर , जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, डाइट प्राचार्य रायपुर, डाइट प्राचार्य बेमेतरा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य स्तरीय सम्मान शासकीय प्राथमिक शाला चिल्फी बेमेतरा मे पदस्थ शिक्षक जय कुमार मालाकार को प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार छ ग के 35000 विद्यालयों से विभिन्न माध्यमो से, कई चरणों मे चयनित होने के उपरांत टॉप 100 विद्यालयों को प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह आँजनेय यूनिवर्सिटी रायपुर मे आयोजित कई गयी जिसमे छ ग के 33 जिले के रिसोर्स पर्सन और चयनित शिक्षक साथी उपस्थित हुए। शिक्षक जय मालाकार का कहना हैकि इस तरह के आयोजन निश्चित ही शिक्षक साथियों को और अधिक ऊर्जा और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, साथ ही उन्होंने कहा यह पुरस्कार मेरे माता – पिता और गुरुजनो के आशीर्वाद का प्रतिफल है मै यह सम्मान मेरे बच्चों के अथक मेहनत और लगन को समर्पित करता हूँ।

Related Articles

ADVERTISEMENT