
बरमकेला// शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में बसंत पंचमी ,मां शारदा के पूजन दिवस को धूमधाम से मनाया गया ।आमतौर पर घरों में पाए जाने वाले पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी कैलेंडर में 3 फरवरी को बसंत पंचमी दिया गया है और आज इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति को चंदन तिलक लगाकर फूल की माला अर्पण किया गया। और फूलों से सजी थाली की आरती एवं अगरबत्ती से मां शारदा की वंदना गीत गाकर पूजा पाठ किया गया । तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया सेव – बूंदी का प्रसाद और बच्चों द्वारा लाए गए नारियल -चीनी का प्रसाद वितरण किया गया ।बसंत पंचमी में मां सरस्वती द्वारा प्रदान की गई प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दिया गया । और बसंत पंचमी धूम – धाम से मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ,माध्यमिक शाला का प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार, शिक्षक हरिहर पटेल, सहायक शिक्षक धारणी धर सिदार,विकास कुमार भगत तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के सक्रिय सदस्य लोकनाथ नायक उपस्थित थे।

