FLN मेले में बच्चों के लिए लगाए स्टॉल शैक्षणिक क्षमताओं को परखा

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया शनिवार कोबैरसिया विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला कोलूखेड़ी जागीर,प्राथमिक शाला नीमखेड़ी,वहरावल,नजीराबाद , रमाहा गढा ब्राह्मण सहित सभी प्राथमिक स्कूलों मे कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) मेले का आयोजन किया गया वही गढाब्राह्मण स्कूल प्रांगण में कुल 7 स्टॉल लगाए जहां बच्चों ने कई गतिविधियों में भाग लिया इनमें शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियां शामिल हैं मेले का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की पढ़ने-लिखने और गणित की मूलभूत क्षमताओं का आकलन करना था कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षिका अनीता रीनायत ने बच्चों की बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमताओं को परखा बच्चों की दक्षता को समझने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए टिप्स दिए गए FLN मेले का मे जनपद शिक्षा केंद्र बैरसिया बीएसी योगेश सक्सैना ब्लॉक समन्वक बृजेंद्र सिंह गुर्जर जन शिक्षक मुकेश सेन ने मेले का निरीक्षण कर बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भाषा विकास का भी मूल्यांकन किया गया
