Blog

भारतीय किसान संघ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।भोपाल हुजूर तहसील में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम,अनुविभागीय अधिकारी विनोद सोनकिया को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की है कि किसानों ने अपनी उपज का उचित दाम सुनिश्चित करने, राजस्व विभाग में नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसी प्रक्रियाओं को पारदर्शिता के साथ समय सीमा में निपटाने की मांग की। बंदोबस्त के समय स्वराज विभाग से किसानो के रिकॉर्ड में जो त्रुटि हुई है किसानो एक आवेदन में बिना किसी पेशी के सुधार किया जावे एवं सीमांकन सरकारी मशीनो से किया जावे और कैच प्लांन को लागू करने से पहले किसानों के हित सुधार की आवश्यकता लागू करें इसके अलावा ईटखेड़ी सड़क से शराब दुकान हटाई जाए ग्राम अरवलिया सड़क पर शादी गार्डन से रास्ता हमेशा बंद हो जाता है गार्डन को बंद किया जाय इसके अतिरिक्त, किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा हार्सपावर में की गई बढ़ोतरी को कम करने, खाद, बीज और दवाइयों की गुणवत्ता का परीक्षण कर कार्रवाई करने, और अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग रखी। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि इन समस्याओं का समाधान समय-सीमा में नहीं हुआ, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी इस अवसर पर संघ के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से संभागीय मंत्री वेद प्रकाश दांगी जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत, जिला मंत्री देवेंद्र सिंह दांगी, जिला सदस्य तेजपाल सिंह पाटीदार बृजमोहन प्रजापति ओंकार सिंह हुजूर तहसील अध्यक्ष अखिलेश मीणा तहसील नजीराबाद अध्यक्ष लोकेंद्र सोलंकी तहसील मंत्री शिवराज सिंह भोपाल नगर अध्यक्ष डॉ अवनीश मेहर राजेश गौर जालम सिंह अजय ठाकुर सत्येंद्र सेन मांगीलाल नगर किसान नेता मौजूद रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT