Blog
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी को युक्ति युक्त करण में संशोधन एवं वेतन विसंगति दूर हेतु सौपे ज्ञापन

सारंगढ़ -बिलाईगढ़ – बरमकेला /26 अगस्त 2024 को स्वजातीय अखिल भारतीय अघरिया समाज के बरमकेला क्षेत्र के सामाजिक भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आये छ ग वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी को युक्ति युक्त करण में संशोधन एवं वेतन विसंगति दूर हेतु ज्ञापन सौपा गया, जिसमे सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक ब्लॉक बाड़ी अध्यक्ष पवन पटेल, नंदकिशोर पटेल का. अध्यक्ष, विजय नायक सलाहकार, डमरूधर पटेल, अमृत पटेल, हेमलाल साहू, एवं सभी सहायक शिक्षक बरमकेला उपस्थित रहें।
