बलौदा बाजार

प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में नेवता भोज



लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू



जिला बलौदाबाजार///9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस एवं नागपंचमी पर्व के पावन अवसर पर मोहरसाय अजय अधीक्षक प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल का जन्म दिवस का दुर्लभ संयोग बना जिसे वह अपने परिवार ,ईष्ट मित्रों सहित छात्रावास के बच्चों के साथ नेवता भोज के रूप में साझा किया। सभी बच्चों के साथ मिल कर संध्याकाल केक काटा गया एवं छात्रावासी बच्चों के साथ  मिनू से अतिरिक्त ब्यंजन बनवा कर नेवता भोज कराया गया जो कि स्कूल शिक्षा विभाग का एक अभिनव पहल है जिसमें कोई भी ब्यक्तिगत अपने घर परिवार के दुख सुख जनमदिन आदि के अवसर पर स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोज करा सकते है इसी भाव से प्रेरणा ले कर नेवता भोज दिया गया।बच्चे भारी उत्साहित भाव से शामिल हुये।उक्त कार्य की प्रशंसा की गयी।मौके पर  सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल के अध्यक्ष विनोद कुमार चेलक,राजमहंत सी आर टंडन,पी के घृतलहरे,भगतराम पंकज,देवेन्द्र खुंटे,प्रदीप जांगडे,राजेश्वर चेलक,महेश ब्रम्हदेव,होलीराम बंजारे,अशोक टंडन,दिलीप खुंटे,तुलसीराम जांगडे,नरेन्द्र मनहर , छात्रगण विशेष कुमार कोशले,निर्मल जांगडे,उदेराम,सुमित कुमार,हिमांशु,सत्यप्रकाश डहरिया सहित श्रीमती भुरी बाई अजय,घनश्याम अजय,दीपिका अजय,लकेश्वर अजय,संतराम अजय,लक्ष्मी नारायण अजय ,श्रीमती लता जांगडे,श्रीमती ललिता पुरेना आदि परिवार जन शामिल रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT