करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार – शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को लगाया था चूना

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से कमल देवांगन की रिपोर्ट
कसडोल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम महकम निवासी दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शेयर बाजार में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर कसडोल, लवन, गिधौरी, महासमुंद, रायगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामनारायण साहू (48 वर्ष) एवं हेमंत साहू (42 वर्ष) हैं, जो आपस में भाई हैं और ग्राम महकम, चौकी सोनाखान के निवासी हैं।
मुख्य आरोपी रामनारायण साहू पेशे से एक शासकीय शिक्षक है, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस ठगी योजना को अंजाम दे रहा था। आरोपियों ने आम नागरिकों को शेयर मार्केट में निवेश करने पर दो वर्षों में रकम दोगुनी करने का लालच दिया और इस झांसे में आकर कई लोगों ने अपनी जीवनभर की पूंजी उनके हवाले कर दी।
प्रकरण की शुरुआत प्रार्थी गोपाल प्रसाद देवांगन की रिपोर्ट से हुई, जिन्होंने आरोपियों को ₹19,43,000 की रकम दी थी। इसी मामले में उनके दो अन्य साथियों से भी ₹21,39,000 की ठगी की गई। कुल मिलाकर इन तीनों व्यक्तियों से ₹40,82,000 की ठगी सामने आई है, जिस पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024 में भी इन्हीं आरोपियों ने ग्राम के ही निवासी राजकुमार यदु से ₹82 लाख की ठगी की थी, जिस पर धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत अलग से अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वर्तमान में इन दोनों मामलों में आरोपियों द्वारा कुल ₹1,22,82,000 की ठगी करना प्रमाणित हुआ है।
विशेष जांच टीम गठित
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी, ठगी की गई राशि की बरामदगी, और उनके द्वारा संलग्न की गई संपत्ति की जानकारी एकत्र करने हेतु एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक, साइबर सेल प्रभारी श्री तुलसी लेकाम, थाना प्रभारी कसडोल योगिता बाली खापर्डे सहित 08 अधिकारियों/कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
फर्जी संस्थाओं से जुड़ा हुआ था मुख्य आरोपी
जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी रामनारायण साहू स्वयं को विभिन्न नामी संस्थाओं से जुड़ा हुआ बताता था। उसके पास एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा जैसे संगठनों के फर्जी पहचान पत्र भी पाए गए हैं, जिससे वह आम लोगों को भ्रमित कर विश्वास अर्जित करता था।
बैंक खातों और संपत्तियों की जांच जारी
दोनों आरोपियों को दिनांक 25 जून 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। उनके बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी, और निवेशों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मंदिर हसौद (जिला रायपुर) थाने में भी रामनारायण साहू के विरुद्ध एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
पुलिस की अपील
यदि किसी भी व्यक्ति ने इन आरोपियों को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर राशि दी हो या उनके साथ किसी प्रकार की आर्थिक ठगी हुई हो, तो वह तत्काल थाना कसडोल अथवा नजदीकी थाने में सूचना दें।