अचानक बारिश बनी आफ़त — खेतों में पड़ी कटी फसल भीगी, किसानों की मेहनत पर पानी

बैरसिया क्षेत्र में झमाझम बारिश से सोयाबीन फसल को भारी नुकसान, मुआवज़े की मांग उठी
रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।। शनिवार शाम बैरसिया क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और ग्राम मेगरा कला सहित आसपास के कई गांवों में तेज़ बारिश शुरू हो गई। इस अप्रत्याशित बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन की फसलें भीग गईं, जिससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।ग्राम मेगरा कला के किसान विनय सिंह पटेल ने बताया कि वे अपने खेत में सोयाबीन की थ्रेशिंग कर रहे थे। तभी अचानक तेज़ बारिश आ गई। कुछ ही बोरी सोयाबीन निकाल पाए थे कि देखते ही देखते पूरी फसल भीग गई। खेतों में लगे कटी फसल के ढेर और पहले से निकाला गया सोयाबीन, दोनों ही बारिश से बुरी तरह खराब हो गए।किसानों का कहना है कि बारिश इतनी तेज़ थी कि फसल को बचाने का मौका तक नहीं मिला। अब भीगे दानों के सड़ने और बाजार में भाव न मिलने का डर सताने लगा है। इससे किसानों की पूरे सीजन की मेहनत और निवेश पर पानी फिर गया।स्थानीय किसानों ने प्रशासन से तुरंत नुकसान का सर्वे कराने और उचित मुआवज़ा देने की मांग की है, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें और आर्थिक संकट से उबर सकें।ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सरकारी सहायता नहीं मिली, तो कई किसानों को अगली बुवाई करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।





