बलौदा बाजार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  इकाई-कसडोल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया


लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदा बाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदा बाजार//जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई कसडोल के द्वारा ग्राम पंचायत मुड़पार में एक दिन का स्वच्छता अभियान SFD(स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा चलाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से बलौदाबाजार जिले की जिला संयोजक फाल्गुनी सोनी एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मलय कुमार साहू तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कसडोल के प्रचार प्रमुख नरेंद्र डड़सेना उपस्थित रहे, सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत के तालाब किनारे एवं सड़क मार्गों में प्रमुख रूप से सफाई की गई जिनमें से बहुत सारी मात्रा में अनावश्यक रूप से हानिकारक प्लास्टिक, पैकेट रहित सामग्री, गुटखा पाउच जैसे बहुत से कचड़ो को साफ किया गया एवं गांव के नागरिकों से चर्चा करते हुए गांव की साफ सफाई को महत्व देते हुए सभी से आग्रह किया कि अपने गांव को स्वच्छ रखे साफ रखे, कसडोल की  नगर मंत्री याचना पटेल द्वारा सभी नागरिकों को धन्यवाद एवं सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। अभियान में कसडोल कार्यकारणी के नगर सह मंत्री केशव चेलक,तनीषा पैकरा , साहिना मिर्ज़ा, तुनीशा मधुकर,नगर SFS प्रमुख तानिया पठारे,नगर SFS सह प्रमुख धनेश्वरी,नगर SFD प्रमुख खुशबू ,नगर सोशल मीडिया प्रमुख गौतम साहू, नगर महाविद्यालय प्रमुख पूनम रात्रे,नगर महाविद्यालय सह प्रमुख ममता पटेल एवं अन्य कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT