Blog

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन


कदम से कदम मिलाकर चले आरएसएस के कार्यकर्ता लोगों ने की पुष्प से बर्षा

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को भोजपुर जिले के मां हरसिद्धि खंड के सोहाया मंडल में बड़ी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में शामिल हुए जो अनुशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे संचलन के पहले स्वयं सेवकों ने ध्वज को प्रणाम किया एवं शस्त्र पूजन इसके बाद संघ प्रमुख प्रांतीय अधिकारी
श्री लोकेन्द्रसिंह ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई तब से लेकर आज तक संघ व्यक्ति निर्माण के कार्य में लगा हुआ है।संघ समाज में शताब्दी वर्ष के निमित्त सभी मंडलों में कार्यक्रम के माध्यम से पंच परिवर्तन के विषयों शस्त्र पूजन को लेकर चल रहा है जिसे प्रत्येक स्वयंसेवक को स्वयं से ही शुरूआत करनी होगी स्व का भाव जगाना है अपनी भाषा भूषा और भ्रमण हो संगठित शक्तिशाली समाज खडा करना है उन्होंने सभी स्वयंसेवकों आरएसएस की रीति नीति संचालन के बारे में भी स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी एवं आह्वान किया कि हमें शिवजी महाराज ने जो हिन्दवी स्वराज की स्थापना के लिए किया है वहीं कार्य अपने स्वयं के पराक्रम और संगठन कौशल से करना है इसके लिए घर घर आह्वान करना है, और सभी को विजयादशमी उत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समाजसेवियों और लोगों ने संचालन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Related Articles

ADVERTISEMENT