रामलीला में राम-सीता विवाह का हुआ मंचन

ग्राम चठौआ में सिद्धपीठ मां भगवती मंदिर प्रांगण में रामलीला के चौथे दिन राम-सीता विवाह का मंचन हुआ.

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र चठौआ में चल रही रामलीला मंचन में सिद्धपीठ मां भगवती मंदिर प्रांगण में रामलीला के चौथे दिन राम-सीता विवाह का मंचन हुआ. साथ ही लक्ष्मण-उर्मिला, भरत-मांडवी एवं शत्रुघ्न-श्रुतिकीर्ति के विवाह, सीता सुनैना संवाद, कैकई मंथरा के संवाद का भी मंचन हुआ. रामलीला में शुक्रवार को कलाकारों ने राम-सीता विवाह का मंचन किया. यहा दर्शाया गया कि कैसे सीता स्वयंवर के बाद राजा जनक बारात लाने का आमंत्रण लेकर अपने दूत को अयोध्या भेजते हैं. दूत अयोध्या जाकर राजा दशरथ को सीता-राम के स्वयंवर का संदेश देते हैं. राजा दशरथ के आमंत्रण पर अयोध्या से भगवान राम की बारात हाथी, घोड़े, ढोल ताशे ओर नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकली. बारात पहुंचने के बाद भगवान श्रीराम एवं जानकी मां का विवाह विधि पूर्वक कराया है. इस अवसर पर
जय सिंह सिसोदिया, भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष पूरन सिंह पटेल, शिक्षक दिलीप सिंह राजपूत, बालकिशन राजपूत, अमर सिंह गौड़ उप सरपंच प्रतिनिधि धनवीर सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह पटेल, सचिव समंदर सिंह राजपूत,सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.