छत्तीसगढ़

पालक शिक्षक सम्मेलन में तिमाही परीक्षा रिज़ल्ट और शिक्षा गुणवत्ता संबंधी विभिन्न मुद्दों पर हुआ चर्चा


बरमकेला// शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में पी टी एम बैठक आयोजित किया गया । जिसमें उपस्थित पालकों को बच्चों की तिमाही परीक्षा रिज़ल्ट से अवगत कराया गया।और बच्चों को तिमाही परीक्षा में प्राप्त अंकों को बताया गया। पालकों और बच्चों से शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए नीयत स्थान पूछा गया जिसे पढ़ाई के लिए घर का कोना नाम दिया गया। घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सिखा, बच्चा कैसे बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति, परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार की गतिविधियों पर चर्चा, बच्चों के स्वास्थ्य आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट खिलाने पर चर्चा, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, न्योता भोजन, प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, छात्रवृत्ति, विभागीय योजनाऐं, पॉक्सो एक्ट 2012 पर चर्चा, गुड टच, बेड टच पर चर्चा, विभिन्न शिक्षण डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग, दीक्षा एप, ई जादुई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी आदि विभिन्न शिक्षण मुद्दों पर आवश्यक चर्चा किया गया , बच्चों मादक पदार्थों से दूर रहने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, सहायक शिक्षिका योगेश्वरी सिदार, माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार,शिक्षक भूपेश कुमार नायक , पालक गणेशराम नायक, श्रीमती गीता नायक,रोशन साहू, धीरज नायक , चंदू बरेठ, और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे। प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने तिमाही परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत करने का घोषणा किया गया।

Related Articles

ADVERTISEMENT