शाला त्यागी एवं अनियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय लाने का लक्ष्य- विकास रंजन संकुल समन्वयक, सराईपाली

राज्य शासन के आदेशानुसार एवं रायगढ़ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार शिक्षा से दूर हो जाने वाले बच्चे अर्थात शाला त्यागी बच्चों को विद्यालय से जोड़ने तथा शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकुल प्राचार्य सरायपाली श्री प्रमोद वर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला सरायपाली विकासखंड तमनार एवं संकुल समन्वयक विकास रंजन द्वारा बच्चों एवं उनके प पालकों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा गया l
इसके तहत शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक शाला सरायपाली जिसकी वर्तमान दर्ज संख्या 295 है जहां बच्चों के नियमित उपस्थिति 240 के आसपास हुआ करती थी उनके प्रयास से आज विद्यालय में 288 बच्चे नियमित रूप से आ रहे हैं वहीं सात बच्चे जो वर्तमान में ग्राम से बाहर अथवा एवं स्वास्थ्यगत कारण से विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द विद्यालय लाने का प्रयास शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है इसके अलावा दो ऐसे बच्चे जो विगत 2 वर्षों से शाला त्यागी हो गए थे उन्हें भी विद्यालय से जोड़ा गया हैl बच्चों के नियमित विद्यालय लाने पर अभिभावक भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं सरायपाली पंचायत के सरपंच श्री ईश्वर किसान एवं उपसरपंच श्री संदीप bhoy के द्वारा आवश्यकता वाले बच्चों को निशुल्क पीटी ड्रेस भी उपलब्ध कराया गया हैl मध्यान भोजन की गुणवत्ता में वृद्धि तथा प्रत्येक बच्चों को पौष्टिक भोजन बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु लाभप्रद सिद्ध हो रही हैl
