बलौदा बाजार

शत-प्रतिशत अनुदान पर मिला मत्स्य बीज, 734 मत्स्य कृषकों को मिलेगा लाभ



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदा बाजार से धीरेन्द्र साहू


बलौदाबाजार//17/09/ 2025/रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले के मत्स्य कृषकों को बड़ा तोहफ़ा दिया गया है। गौड़ खनिज न्यास निधि और मछली पालन विभाग के अभिसरण से शत-प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कोहरौद में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 मत्स्य कृषकों को मत्स्य बीज (फिंगरलिंग) वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य इन्दु जांगड़े, सहायक संचालक व्ही.के. वर्मा, सरपंच एवं पंच उपस्थित थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विकासखण्डों के कुल 734 मत्स्य कृषकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।विभागीय योजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर जलक्षेत्र में 4000 रुपये का फिंगरलिंग दिया जाता है।इसमें सामान्यतः 2000 रुपये हितग्राही अंश और 2000 रुपये विभागीय अनुदान शामिल होता है।किन्तु इस बार गौड़ खनिज न्यास निधि से हितग्राही अंश भी स्वीकृत कर दिया गया है, जिसके चलते किसानों को पूरा लाभ शत-प्रतिशत अनुदान पर मिल रहा है।किसानों को निरोगी एवं उन्नत किस्म की कतला, रोहू और मृगल प्रजाति के मत्स्य बीज शासकीय बीज प्रक्षेत्र कोहरौद, सकरी और बिलारी से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।यह कदम जिले में मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Articles

ADVERTISEMENT