फसल बीमा सहित किसानों की 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर कर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

राम भाई मेहर का कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने किया जोरदार स्वागत
ं
बैरसिया।।कांग्रेस के लोक प्रिय नेता राम भाई मेहर किसान कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार बैरसिया आगमन पर स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के किसानों ने जोरदार स्वागत किया।स्वागत उपरांत कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ किसान कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राम भाई मेहर के नेतृत्व में बैरसिया क्षेत्र के किसानों की फसल बीमा सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्राम गृह से रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे।किसान कांग्रेस ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर फसल बीमा सहित 6 सूत्रीय मांगों के निराकार को लेकर एस डी एम आशुतोष शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
एस डी एम आशुतोष शर्मा ने निराकरण का आश्वासन दिया।इस दौरान जिला ग्रामीण किसान कांग्रेस अध्यक्ष राम भाई मेहर ने कहा कि राक्षस रूपी बीमा कंपनी द्वारा किसानों से फसल बीमा के नाम पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपए डकार रही हे।जबकि बैरसिया तहसील के किसानों को बर्ष 2020 से 2025 तक रवि एवं खरीफ की फसलों का बीमा नहीं मिला हे।क्योंकि समय पर कभी क्रॉफ कटिंग नहीं होती।शासन द्वारा जो ट्रांसफार्मर अनुदान राशि से रखे गए हे उनकी मरम्मत के लिए किसानों से वसूली की जाती हे।उसको रोका जाए।ओवर ड्यू किसानों को ब्याज राशि शासन ने देने का वायदा किया था वह ब्याज राशि आज दिनांक तक किसानों के खातों में नहीं डाली गाई गई हे उसे शीघ्र ही खातों में डलवाई जाए।बर्ष 2025 में सोयाबीन समर्थन मूल्य 5340 रुपए किया गया था सोयाबीन की कटाई शुरू होने बाली हे।परन्तु अभी तक सोयाबीन के पंजीयन कर शुरू नहीं हुआ हे।सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए किया जाए।और 20 कुंटल प्रति हेक्टर के हिसाब से खरीदी की जाए।किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली दी जाए।
जिला ग्रामीण किसान कांग्रेस अध्यक्ष राम भाई मेहर ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जाए।शीघ्र निराकरण नहीं होने की स्थिति में किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र मंडलोई मोहन मीणा महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमारी केवट बैरसिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन ठाकुर दुष्यंत परतानी पप्पू भईया कुशवाह सीताराम मीणा पूर्व पार्षद अखंड प्रताप सिंह पार्षद चंचल खत्री कुलदीप जाट इंद्रजीत जाट दीपक यादव कल्लू गुर्जर अचरज मेहर रिंकू धाकड़ रिंकू मीणा रामबाबू मेहर मुकेश मेहर पप्पू भाई अयूब खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के किसान मौजूद थे।
