छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवस पर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय सराईपाली में शैक्षिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन


शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय सराईपाली में शिक्षक दिवस ,पुस्तक वाचन एवं भोजन पर शैक्षिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूमधाम से बाल कैबिनेट के द्वारा किया गयाl
इस उपलक्ष में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री त्रिलोचन गुप्ता एवं ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्री संदीप bhoy उपस्थित थेl कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गईl


सभी पलकों एवं बच्चों के द्वारा पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का वाचन किया गया पुस्तक वाचन से palak काफी प्रसन्न हुए ,प्रतिदिन बच्चों को घर ले जाने हेतु पुस्तक प्रदान करने तथा पुस्तकालय का के संचालन हेतु पुस्तकालय समिति का निर्माण विद्यालय स्तर पर किया गयाl
*बच्चों की दैनिक दिनचर्या पर सभी अभिभावकों के साथ भोजन पर चर्चा की गई l


प्रधान पाठक विकास रंजन एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक श्री परसराम पंकज ,श्री गोविंद राम गुप्ता ,श्री कृष्ण चंद्र दास ,श्री विजय कुमार निषाद ,श्री नंदबोधन नौरंग ,श्रीमती रंजीता भगत ,श्रीमती रामबाई भगत श्रीमती शिवानी महाना एवं श्रीमती यशोदा भोजन पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित रहेl

Related Articles

ADVERTISEMENT