छत्तीसगढ़

अवैध शराब पर कनकबीरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

🔸 एक आरोपी के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब जप्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर के कुशल मार्ग दर्शन में चौकी कनकबीरा के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। अप0क्रं0 0/2025 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक 31.08.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छिचपानी के जंगल मे 02 ब्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु निर्माण कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम छिचपानी जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया पुलिस को देखकर दोनो ब्यक्ति भागने लगे जिसमे 01 व्यक्ति को दौडाकर पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भूषण अजगल्ले पिता इशूराम अजगल्ले उम्र 31 वर्ष सा० छिचपानी चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० का होना बताया जिसके कब्जे से एक जुट बोरी अंदर सफेद पन्नी मे भरा करीब 30 लीटर व एक प्लास्टिक बोरी के अंदर सफेद पन्नी मे भरा करीब 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक शराब बनाने का बड़ा डेचकी बर्तन कुल जुमला महुआ शराब 50 लीटर कीमती 10000 रू कों जप्त किया गया है। आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर चौकी प्रभारी कनकबीरा, प्र0आर0 भीमसेन सिदार, जगदीश खूंटे आरक्षक- कुंज निराला, वीरेंद्र महंत, एवं समस्त चौकी स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

ADVERTISEMENT