बलौदा बाजार

आबकारी विभाग का छापा: 50 लीटर महुआ शराब जब्त, 540 किलो लाहन नष्ट



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू

बलौदाबाजार/// जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सुढेली से 50 बल्क लीटर कच्ची महुआ मदिरा जब्त की। साथ ही तालाब किनारे रखी गई 27 प्लास्टिक झिलियों में भरे लगभग 540 किलो महुआ लाहन को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया।सूचना मिलने पर शुक्रवार को की गई दबिश में 15 लीटर क्षमता के तीन जरीकेन में कुल 45 लीटर और 5 लीटर क्षमता के एक जरीकेन में 5 लीटर शराब जब्त की गई। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹10,000 और नष्ट किए गए लाहन का मूल्य ₹32,400 आंका गया।इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा, प्रधान आरक्षक सुखसागर मरावी और आरक्षक भोला टंडन मौजूद रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT