बलौदा बाजार

बलौदा बाजार में पहली बार हुआ जिला प्रेस क्लब चुनाव सम्पन्न



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू


अध्यक्ष कृष्ण कुमार केसरवानी, सचिव आशीष शुक्ला, न्यासी सत्यनारायण पटेल चुने गए — पत्रकारिता को मिला लोकतांत्रिक आधार

बलौदाबाजार//13 जुलाई 2025 का दिन बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के पत्रकारिता इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया।
बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, पलारी और कसडोल जैसे प्रमुख अनुविभागों के पत्रकारों ने पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मिलकर *जिला प्रेस क्लब* का गठन किया — जिसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और न्यूज़ पोर्टल के प्रतिनिधि एक साथ, एक मंच पर, पूरी पारदर्शिता के साथ एकमत हुए।
यह आयोजन केवल एक संस्था का गठन नहीं था, बल्कि यह पत्रकारिता के तीनों स्तंभों के बीच *संतुलन, सहयोग और साझा उत्तरदायित्व* की ऐतिहासिक शुरुआत बन गया। संविधान पारित हुआ, कार्यकारिणी का गठन हुआ और न्यासी परिषद की स्थापना भी की गई — जिससे यह दिन जिला पत्रकारिता के लोकतांत्रिक युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
*📜 संविधान पारित — जवाबदेही और संरचना को वैधानिक आधार*
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला प्रेस क्लब का संविधान प्रस्तुत किया गया, जिसमें पत्रकारों के अधिकार, कर्तव्य, संगठनात्मक ढांचा, नैतिक मर्यादाएं और अनुशासन संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश शामिल थे।
सभी उपस्थित पत्रकारों की *सर्वसम्मति से संविधान पारित* किया गया, जिससे जिला प्रेस क्लब बलौदा बाजार को एक वैधानिक और दीर्घकालिक पहचान प्राप्त हुई।
*🗳️ लोकतांत्रिक चुनाव — संवाद और सहमति का आदर्श*
संविधान पारित होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। *सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन* किया गया, जो जिले में पत्रकारिता के भीतर आपसी सम्मान और एकजुटता को दर्शाता है। यह संवाद आधारित लोकतंत्र का अनुकरणीय उदाहरण भी बन गया।
*🏛 कार्यकारिणी 2025–2028*
कार्यकाल: 13 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2028 (3 वर्ष)
*अध्यक्ष:* कृष्ण कुमार केसरवानी
*उपाध्यक्ष:* जुगल किशोर तिवारी, भुवन लाल पटेल
*सचिव:* आशीष शुक्ला
*सह सचिव:* दिले राम सेन
*कोषाध्यक्ष:* राजेश मिश्रा
*संयोजक / मीडिया प्रभारी:* ऋषि शुक्ला
*कार्यकारिणी सदस्य:*
सत्यनारायण पटेल, हेमदास मानिकपुरी, कमलेश रजक, चंद्रप्रकाश टोण्डे, देव भारद्वाज, राजेश यादव, संतोष पटेल, नितेश रिंकू लाल, राकेश श्रीवास, अखिलेश तिवारी, योगेश ताम्रकार, सतीश जैन, रविंद्र सोनी, दीपक ठाकुर
*🏵️ न्यासी परिषद — संस्था के दीर्घकालिक मार्गदर्शक*
कार्यकाल: 13 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2030 (5 वर्ष)
संस्था की नीतिगत दिशा और दीर्घकालिक संरचना को सुनिश्चित करने हेतु न्यासी परिषद का गठन किया गया।
*प्रथम न्यासी:* सत्यनारायण पटेल
*न्यासीगण सदस्य:* कृष्ण कुमार केसरवानी, जुगल किशोर तिवारी, भुवन लाल पटेल, आशीष शुक्ला, दिले राम सेन, हेमदास मानिकपुरी, राजेश मिश्रा, ऋषि शुक्ला
*🎯 प्राथमिकताएं और आगामी दिशा*
नवगठित प्रेस क्लब ने आने वाले वर्षों के लिए स्पष्ट रूपरेखा और प्राथमिकताएं तय की हैं:
विकासखंड स्तर पर पत्रकार प्रतिनिधियों की नियुक्ति
पत्रकार सुरक्षा नीति का प्रारूप
विधिक सहायता व परामर्श केंद्र की स्थापना
डिजिटल मीडिया प्रशिक्षण, तकनीकी उन्नयन और पत्रकारिता कार्यशालाएं
जनसंवाद आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।

Related Articles

ADVERTISEMENT