Blog

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने बनाए सैकड़ों नए सदस्य

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की भोपाल जिला ग्रामीण इकाई अंतर्गत अगस्त माह में चल रहे सदस्यता अभियान में बुधवार को नगर बैरसिया में सैंकड़ों सदस्य बनाए गए एवं त्रिमासिक पत्रिका ग्राहक अर्थ वितरित की गई व्यस्त बाजारों में घूमकर कार्यकर्ताओं ने संगठन के संगठन मंत्री राजनारायण सिंह अध्यक्ष खजानसिंह उपाध्यक्ष बलराम रत्नाकर के नेतृत्व में ग्राहकों को संगठन की सदस्यता कराई ग्राहकों के साथ व्यापारियों ने भी संगठन में खासी रुचि दिखाई सराफा किराना होटल वस्त्र सभी प्रकार के व्यापारी और नागरिकों ने संगठन के पत्रक को भरकर सदस्यता ली कार्यकर्ताओं ने नए सदस्यों को संगठन के उद्देश्य और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया और शोषण मुक्त समाज और ग्राहक सशक्तिकरण को राष्ट्र की प्रथम आवश्यकता बताते हुए पंच परिवर्तन के प्रकार समझाए सदस्यता अभियान बाजार भ्रमण में संगठन मंत्री राजनारायण सिंह भोपाल जिला ग्रामीण अध्यक्ष खजान सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष और प्रभारी बलराम रत्नाकर सचिव सुनील शर्मा रोजगार सृजन आयाम अमित साहू अक्षय जैन पूरन सिंह राजपूत कैलाश कुशवाह विजयराम अहिरवार रोहित जाट देवराज राजपूत विनोद साहू सोनू सहित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल जिला ग्रामीण के समस्त दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT