Blog
तंवर राजपूत समाज के आराध्य रामदेव भगवान का जन्मोत्सव मनाया

रिपोर्टर विनय पटेल
।बैरसिया तहसील क्षेत्र की समूची तंवर राजपूत समाज ने सोमवार को अपने आराध्य रामदेव भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से विशाल चल समारोह निकाल कर मनाया गया रामदेव भगवान के जन्मोत्सव चल समारोह में बैरसिया सहित आसपास जिलों के तंवर राजपूत समाज की धर्म प्रेमी बंधु बड़ी संख्या में नजीराबाद में एकत्रित होकर चल समारोह में नजीराबाद से भाटनी गांव स्थित समाज के रामदेव भगवान के मन्दिर पहुंचे इस बीच रामदेव भगवान का चल समारोह का क्षेत्र के समाजसेवी संथाओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ततपश्चात मंदिर में विशेष पूजा अर्चना ओर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद चल समारोह का समापन हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में तंवर राजपूत समाज के धर्म प्रेमी बंधु मौजूद रहे
