बलौदा बाजार

बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा में तोड़फोड आरोपी गिरफ्तार



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार//जिले के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़ा में स्थापित बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा में हुई तोड़फोड़ की घटना में लवन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर ली है। यह संवेदनशील घटना दिनांक 15 जुलाई की रात लगभग 09:40 बजे सामने आई, जब सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से मूर्ति खंडित होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही लवन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर जांच प्रारंभ की। प्रारंभिक तस्दीक में यह पाया गया कि ग्राम जुड़ा निवासी अश्वनी रात्रे द्वारा लोहे की रॉड से बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। आरोपी अश्वनी रात्रे की शराबी प्रवृत्ति पहले से ज्ञात है, जो इस आपत्तिजनक कृत्य में लिप्त पाया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना लवन में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 311/2025, धारा 298 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

ADVERTISEMENT