श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की हुई बैठक.

. रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया–
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय महामंत्री आत्माराम परमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार के साथ-साथ देश भर के प्रदेशो से पदाधिकारी शामिल हुए ।वहीं इस दौरान श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार द्वारा वर्ष 2024 – 2025 में मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों का तिथि वार वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं संगठन विस्तार कार्य योजना अंतर्गत आगामी गति विधियों से सभी को अवगत कराया गया। बैठक में देशभर से पधारे सभी पदाधिकारियों एवं कार्य समिति सदस्यों ने मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कर तालियों की गढ़ गढ़ाहट के साथ प्रसन्नता जाहिर की ।इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार सहित भोपाल शहर अध्यक्ष किशन अहिरवार, भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।