जलगंगा संवर्धन अभियान के समापन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया– भोपाल जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा में सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त अभियान की अवधि 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 थी। जलगंगा संवर्धन अभियान का समापन क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राही,सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर , क्षेत्रीय जिला एवं जनपद सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैरसिया देवेश सराठे, कार्यपालन यंत्री जितेंद्र अहिरवार, एपीओ हेमन्त माधुरे, सहायक यंत्री एम एल अहिरवार ,उपयंत्री श्रीमती अपेक्षा देहरबार, सरपंच मचल सिंह मालवीय, सचिव दीन दयाल दांगी,ग्राम रोजगार सहायक आजाद सिंह चौहान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।