शासकीय स्कूल में पालक शिक्षक सम्मेलन एवं एस एम सी बैठक का हुआ आयोजन

बरमकेला/ शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में पालक शिक्षक सम्मेलन एवं एस एम सी बैठक का आयोजन जिलाधीश सारंगढ़ के निर्देशानुसार किया गया। प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल द्वारा पालकों को चाय नाश्ते के स्वागत के पश्चात बैठक के उद्देश्य के के बारे में चर्चा किया गया । बच्चों का शारीरिक और मानसिक एवं सर्वांगीण विकास कैसे हो ?पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहौल कैसे बनाया जाए?और घर का वातावरण, छात्र की दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सिखा? बच्चा बेझिझक कैसे बोलेगा? बच्चे को सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने का अवसर कैसे प्राप्त हो? बच्चों की पढ़ने के लिए घर में क्या लर्निंग कार्नर बनाया गया है? बच्चे बस्ता रहित दिवस शनिवार को क्या – क्या गतिविधियों पर कार्य कर रहे हैं? बच्चों को स्वास्थ और पोषण कैसा मिल रहा है? बच्चों की जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र किसका -किसका बना है? बच्चों का आयुष्मान कार्ड कितने बने है? विशेष अवसर पर न्योता भोजन , प्रतियोगी परीक्षाओं पर और पॉक्सो एक्ट 2012 पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया गया । बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पालको को दीक्षा एप, ई जादुई पिटारा और डिजिटल लाइब्रेरी को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने को कहा गया । शाला प्रबंधन समिति को 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने और मिष्ठान और इनाम वितरण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस पालक सम्मेलन सह एस एम सी बैठक में प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, सहायक शिक्षिका,योगेश्वरी सिदार, माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार, शिक्षक भूपेश कुमार नायक, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश कुमार डनसेना , उप सरपंच लोकनाथ नायक, ग्राम सचिव बसंत सिदार, पालक रुक्मण पटेल, गणेशराम पटेल, सेतकुमार सारथी, रामजी सारथी, गीता नायक, सत्यभामा नायक, रंधन बाई चौहान, आदि उपस्थित थे।