कोरिया

सावन मास में छाल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने किया अमृतेश्वर मंदिर वृंदावन में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक


रामकुमार जाँगडे लाइव भारत 36 न्यूज़
जिला रायगढ़
धरमजयगढ़ विधानसभा अंतर्गत छाल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंद्रशेखरपुर एडू मांड नदी से जल उठा कर अमृतेश्वर मंदिर वृंदावन तक भव्य कावड़ यात्रा निकाल कर भगवान भोलेनाथ बाबा का किया जल अभिषेक,इस कावड़ यात्रा में छाल क्षेत्र के आसपास गांवों के महिला, पुरुष , युवाओं और छोटे – छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए, कावड़ यात्रा के दौरान चौक चौराहे पर कुछ श्रृद्धालुओं के द्वारा कावड़ यात्रा में शामिल लोगों को श्रीफल और पानी पिला कर यात्रा को सफल बनाया , इस कावड़ यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छाल ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मालती नीलांबर राठिया जी , उपसरपंच श्री अशोक पांडे जी ,कुड़ेकेला जनपद सदस्य श्रीमती रोहणी पटेल जी, और छाल क्षेत्र के लोग भारी संख्या में कावड़ यात्रा में उपस्थित हो करके पुण्य के भागीदार बने।

ADVERTISEMENT