मोदी की गारंटी लागू करें साय सरकार -विकास रंजन, (छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला उपाध्यक्ष रायगढ़)

रायगढ़, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ रायगढ़ के जिला उपाध्यक्ष विकास रंजन sinha ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र मे मोदी की गारंटी के तहत उल्लेखित किया था कि सरकार बनने पर राज्य के शासकीय सेवको एवं पेंशनर्स को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा एवं लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स को कर्मचारी के खाते में समायोजित किया जाएगा.
किंतु मोदी की गारंटी लागू नहीं की गई है. अभी भी राज्य सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनरो को महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों से कम मिल रहा है यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर द्वारा मोदी गारंटी लागू करवाने के लिए,केंद्रीय कर्मचारियों के समान लंबित दो प्रतिशत मंहगाई भत्ता तथा 11 सूत्री मांगो के समर्थन में दिनांक 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सभी जिले तहसील, विकासखंड मुख्यालय में भोजन अवकाश में प्रदर्शन एवं रैली का आयोजित कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. इसी तारताम्य में तहसील तमनार के कर्मचारी /अधिकारी भी दिनांक 16 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे आवाज बुलंद कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेगे. विकास रंजन ने सभी अधिकारीयो कर्मचारियों, पेंशनरो से धरना प्रदर्शन रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाने की अपील की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि वे चुनावी वादा पर अमल करते हुए प्रदेश में मोदी की गारंटी को लागू करें.