बलौदा बाजार

आबकारी विभाग की कार्रवाई, आरोपी सहित 25 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार//जिले के कसडोल आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में  आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही क़ी जा रही है।

इसी कड़ी में 25 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।

     कसडोल थाना के अंतर्गत ग्राम मुड़पार में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी राधेश्याम जायसवाल पिता मोतीलाल के कब्जे से 25.00 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। महुआ शराब का बाजार मूल्य 5000 होना पाया।आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराधस पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह एवं नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा मौजूद रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT