अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला भोपाल ग्रामीण की बैठक आयोजित

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की भोपाल जिला ग्रामीण कार्यकर्ताओं की एक बैठक सरस्वती शिशू मंदिर नगर शाखा के विद्यालय में रविवार को रखी गई जिसको संगठन के संभागीय संगठन मंत्री राजनारायण भारद्वाज ने संबोधित किया उन्होंने संगठन के महा सदस्यता अभियान चलाने और जिले की कार्यकारिणी की घोषणा करने संबंधी आगामी कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए सदस्यों से समाज में अपनी प्रभावी उपस्तिथि दर्ज कराने हेतु प्रशिक्षित किया संगठन से खजान सिंह ठाकुर बलराम रत्नाकर नीरज नामदेव जितेंद्र भटनागर कुलदीप शर्मा विक्रम गौर सुनील शर्मा ने भी अपनी बात रखी मुख्य विषय सदस्यता अभियान को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए गए सभी आयामों के अंतर्गत जिसमे पर्यावरण विधि और जन स्वरोजगार के कामों को कैसे समाज के बीच पहुंचाया जाए इसकी योजना बनाई गई और संगठन के प्रदेश कार्यालय में जिला भोपाल ग्रामीण का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया संगठन को ग्राहक शक्ति के रूप में समाज के हर घर पहुंचाने की योजना हुई जिसको संगठन की भोपाल जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषणा प्रांत से होने के बाद मूर्तरूप दिया जायेगा बैठक उपरांत स्वल्पाहार किया गया ए बी जी पी की इस बैठक में संभागीय संगठन मंत्री राजनरायण भारद्वाज खजान सिंह ठाकुर ,बलराम रत्नाकर, जितेंद्र भटनागर, नीरज नामदेव, शिशुपाल यादव ,सुनील शर्मा, देवराज सिंह पटेल , सोनू राजपूत राजेश प्रजापति, चंदर सिंह सिसोदिया ,कमलेश रजक ,रोहित जाट, ब्रजेश, कुलदीप शर्मा ,दिनेश प्रजापति ,कैलाश कुशवाह ,आदि समेत एबीजीपी के जिला भोपाल ग्रामीण के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
