बाल कैबिनेट निर्वाचन शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक शाला सरायपाली विकासखंड तमनार निर्वाचन में हर्षित यादव बनी प्रधानमंत्री

17जुलाई को शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक शाला सरायपाली ,विकासखंड तमनार जिला रायगढ़ में बाल कैबिनेट का निर्वाचन संपन्न हुआ विधानसभा के तर्ज पर निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया की गईl इस निर्वाचन को लेकर जहां एक और चुनाव लड़ रहे छात्रों के बीच में उत्साह देखने को मिला वहीं दूसरी ओर विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राएं मतदाता के रूप में निर्वाचन कर काफी खुश हुए और उन्हें भी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त हुईl इस निर्वाचन में पिठासिंह अधिकारी श्री विजय कुमार निषाद, मतदान अधिकारी क्रमांक 01 श्री परशराम पंकज , मतदान अधिकारी क्रमांक 2 श्री गोविंद राम गुप्ता, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 श्री नंदबोधन नवरंग, मतदान अधिकारी क्रमांक 4 श्रीमती रंजीता भगत मतदान संचालन एवं वीडियोग्राफी श्री कृष्ण चंद्र दास ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को बड़े शांतिपूर्वक संपन्न कराया l
प्रधानमंत्री पद के लिए कक्षा आठवीं की छात्रा हर्षित यादव विजई रही
उप प्रधानमंत्री कक्षा 7 के छात्र निकेत rathiya, वित्त मंत्री अभिजीत dhiwar, शिक्षा मंत्री कुमारी दीपा सिदार, स्वास्थ्य मंत्री उग्रसेन सिदार,अनुशासन मंत्री अमरजीत dhiwar एवं कुमारी पायल बनिक, स्वच्छता मंत्री कुमारी कोमल साहू एवं कुमारी एवं रूपा sidar ,पर्यावरण मंत्री कुमारी पलक मालाकार, खेल मंत्री कुमारी संध्या rathiya, सांस्कृतिक मंत्री कुमारी नीति Rathiya , खाद्य मंत्री कुमारी हिना रतिया ने बाल कैबिनेट निर्वाचन 2025 में अपना विजई परचम लहराया l
विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक श्री विकास रंजन ने सभी विजय अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी तथा शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ सा संज्ञानात्मक गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु दिशा निर्देश भी दिए तथा जिन्होंने इस निर्वाचन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया l