Blog

श्री धर्मश्री के तत्वाधान में निकली अष्टम विशाल ध्वज पदयात्रा

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया–श्री धर्मश्री संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष नजीराबाद से कामखेड़ा बालाजी मंदिर राजस्थान तक निकाली जानी वाली पैदल ध्वज यात्रा 8 मार्च शनिवार को नजीराबाद हनुमान मढ़ी से प्रारंभ की गई। यात्रा का धार्मिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्माला और साफा बांधकर स्वागत किया गया। पैदल यात्रा तीन पड़ावों से होकर 11 मार्च मंगलवार को कामखेड़ा बालाजी मंदिर राजस्थान पहुँचेगी। पदयात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन भार्गव धर्मश्री संरक्षक नूतन सक्सेना अध्यक्ष कृष्णराज सिंह तोमर गन्नू बना सहित सैकड़ों यात्रियों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन भार्गव ने धर्मश्री संस्था की पूरी टीम को पद यात्रा के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में जहां युवा सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त हैं वहीं इस दौर में भी आज नजीराबाद क्षेत्र के युवा धर्मश्री संस्था के तत्वाधान में धर्म के काम में लगे हुए हैं और यात्रा के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है मैं सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में रुचि लें जिससे हमारे धर्म का प्रचार प्रसार हो सके। वहीं श्री धर्मश्री के अध्यक्ष कृष्णराज सिंह तोमर ने बताया कि संस्था के तत्वाधान में यह पैदल ध्वज यात्रा विगत 7 वर्षों से निरंतर निकाली जाती है वहीं यह यात्रा का आठवां वर्ष है यह यात्रा क्षेत्र और देश की सुख समृद्धि हेतु निकाली जाती है यात्रा में विभिन्न पड़ाव रहते हैं जहां पर यात्रियों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था रहती है वही तोमर ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पैदल ध्वज यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया

Related Articles

ADVERTISEMENT