रायगढ़
पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का किया गया वितरण-संकुल केंद्र सराईपाली तमनार

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जिसके तहत कक्षा 1 से 10 तक के सभी बच्चों को निशुल्क पाठ पुस्तक प्रदान किया जाता है वही कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निशुल्क गणवेश भी दिया जाता है इस योजना के तहत आज संकुल केंद्र सरायपाली में सभी विद्यालय के बच्चों को निशुल्क गणवेश प्रदान किया गयाl वर्तमान शैक्षणिक सत्र में गणेश का कलर चेंज हुआ है जिससे बच्चों में प्रसन्नता प्रतीत हुई नया गणेश प्रकार बच्चे काफी खुश हुए l माध्यमिक शाला सरायपाली के शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री त्रिलोचन गुप्ता ,संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक श्री विकास रंजन, शिक्षक श्री कृष्ण चंद्र दास, श्री परसराम पंकज, श्रीमती रंजीता भगत के कर-कमल से सभी बच्चों को गणवेश दिया गयाl


