पूर्व प्राथमिक /माध्यमिक शाला सरायपाली, तमनार में बाल कैबिनेट का चुनाव 17 जुलाई को संपन्न होगा

नवीन शैक्षणिक सत्र 2025- 26 हेतु बाल कैबिनेट चुनाव 17 जुलाई 2025 को होगा l उनकी सभी प्रक्रियाओं की तारीख की घोषणा कार्यालय द्वारा की गई थी जिसके तहत नाम निर्देशन 12 जुलाई 2025 को किया गया नाम वापसी की तारीख 14 जुलाई 2025 की थी l शासन के निर्देशानुसार बाल कैबिनेट के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन किया जाना है कक्षा4-8 के सभी बच्चे इसके मतदाता होंगेl

प्रधानमंत्री हेतु कक्षा 8 के विद्यार्थी पात्र उम्मीदवार होंगे जबकि उप प्रधान मंत्री हेतु कक्षा 7 के विद्यार्थी पात्र होंगे ,इसके अलावा विभिन्न पद जैसे वित्त मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री अनुशासन एवं कानून मंत्री, पर्यावरण मंत्री, खेल मंत्री, खाद्य मंत्री हेतु छात्रों ने अपना नामांकन भराl
बाल कैबिनेट के इस चुनाव को लेकर सभी बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है तथा चुनाव के परिणाम अपने पक्ष में हो इसके लिए विधिवत रूप से उनके द्वारा प्रचार प्रसार भी की जा रही है l विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक विकास रंजन के नेतृत्व में कार्यालय एवं शिक्षकों की पूरी टीम बाल कैबिनेट के निर्वाचनों में निर्वाचन में बच्चों का साथ दे रहे हैं तथा निर्वाचन की प्रक्रियाओं को बच्चों से अवगत करा रहे हैं लोकतंत्र में बच्चों के साथ ऐसी पहल निश्चित रूप से निर्वाचन के प्रति बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करेगीl
चुनाव बैलट पेपर द्वारा संपन्न किया जाएगा lचुनाव के बाद उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी तथा 18 जुलाई 2025 को चयनित सभी मंत्रियों का शपथ समारोह शाला विकास प्रबंधन समिति सरायपाली की उपस्थिति में संपन्न होगी l